Monday, April 29, 2024
No menu items!

देश की एकता व अखण्डता को मजबूत रखने और विकास के लिये जाने जाते थे रामलगन जी: दिनेश दण्डन

जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आज़ाद भारत के प्रथम नगर पालिका चेयरमैन, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामलगन सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर सैदलीपुर वृद्धाश्रम में आयोजित संगोष्ठी शॉल एवं खाद्य वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि स्व. सिंह ने हमेशा देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने का काम किया। जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा क्षेत्र में खड़े रहे। कार्यक्रम में बृद्ध पुरुष एवं महिलाओं को शाल व चवनप्राश दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि स्व० सिंह ने आज़ादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भारती जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि स्व. सिंह ने न जाति देखी, न धर्म देखी और न ही मजहब, इन सबसे उठकर क्षेत्र के नौजवानों को किस तरह से रोजगार दिया जाय, उस पर अथक प्रयास किया जिसका नतीजा है कि आज भी सैकड़ों गाँव मे उनके द्वारा दिये गए रोजगार के बारे में लोग चर्चा करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश सिंह कामरेड, धन्यबाद श्याम बहदुर सिंह एवं संचालन विशाल सिंह हुकुम ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कफील अहमद, वीरेंद्र सिंह, केएन सिंह, पूनम मौर्या, राकेश उपाध्याय, जय प्रकाश साथी, धनंजय सिंह, मनोज सिंह, ताहिर शेख, पंकज सोनकर, रवि सिंह, संदीप पाण्डेय, मुफ़्ती मेंहदी, नेसार इलाही, शशांक राय, अमन सिन्हा, सप्पू सिंह, मुकेश पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular