Sunday, April 28, 2024
No menu items!

भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाता है रामलीला: पंकज

सिरकोनी, जौनपुर। रामलीला जैसे आयोजन भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाते हैं। उक्त बातें देवी व लोकगीत गायक पंकज सिन्हा ने शनिवार की रात कबूलपुर की रामलीला के उद्घाटन समारोह में कही। साथ ही आगे कहा कि लगातार 76 वर्षों से प्रभु श्रीराम के चरित्र का मंचन करके श्री दया नारायण लीला समिति ने आदर्श समाज के निर्माण की दिशा में सराहनीय काम किया है। विशिष्ट अतिथि गायिका शैली गगन ने कहा कि ऐसे समारोह में खुद की सहभागिता करना मेरे लिए बेहद सुखद है। उन्होंने प्रभु श्रीराम के चरित्र को अनुकरणीय बताया।

समारोह में इन दोनों कलाकारों ने चला चौकियां धाम व बम बम बोल रहा है काशी… गीत की धमाकेदार अंदाज में प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। उसके बाद सीता मैया-लवकुश कांड रामलीला का मंचन किया गया। राम की भूमिका उमानाथ यादव, लक्ष्मण भूपेश श्रीवास्तव, सीता दीपक चौहान, भरत दिनेश जायसवाल, शत्रुघ्न अंकित श्रीवास्तव, हनुमान प्रिंस श्रीवास्तव आदि ने निभायी। समिति के सरंक्षक बंस नारायण सिंह व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने अतिथियों का अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular