Monday, April 29, 2024
No menu items!

जयघोष के साथ निकली रामलीला की शोभायात्रा

  • 76वें वर्ष में भव्य मंचन की तैयारियां तेज

सिरकोनी, जौनपुर। आजादी की मनौती के रूप में देश के स्वतंत्रता वर्ष में श्री दया नारायण लीला समिति कबूलपुर की स्थापना की गई थी। समिति लगातार 76वें वर्ष में भी रामलीला के भव्य मंचन की तैयारियों में जुटी हुई है। रामलीला के निमित्त रविवार को कबूलपुर बाजार स्थित मंचन स्थल से जयघोष के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा को समाजसेवी ग्राम प्रधान ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया। यह कल्याणपुर, जोगीबीर बाबा मंदिर, मशऊदपुर, नत्थनपुर, वीरभानपुर, नेहरुनगर, सैदपुर, गयासपुर, सखोईं, शिवपुर, बीबीपुर, हूंसेपुर, मोथहां आदि ग्रामों में भ्रमण कर वापस मंच पर पहुंची।

यात्रा के दौरान जगह-जगह उत्साहित ग्रामीणों ने आगवानी करते हुए फूल बरसाया। समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह चौहान का स्वागत करते हुए आगामी 19 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली रामलीला के बारे में अवगत कराया। संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। शोभायात्रा के प्रभारी उमेश मिश्रा, सह निर्देशक अंकित श्रीवास्तव ने स्वागत किया।

इस अवसर पर अखिलेश सिंह, रोमी श्रीवास्तव, संजय यादव, अरविंद गुप्ता, भूपेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, सोनू प्रधान, राम आसरे मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, विवेक सिंह, ज्ञानेश श्रीवास्तव, लोकनाथ प्रजापति, अजय बेनवंशी, बृजेश मिश्रा, प्रिंस श्रीवास्तव, दयाराम चौहान, दीपक चौहान, डा. आरएस नागर, दिनेश जायसवाल, अतुल सिंह, छोटू बेनवंशी, सूरज श्रीवास्तव, कृपाशंकर यादव, उमंग श्रीवास्तव, देव, श्रेयांश, विभु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular