Sunday, April 28, 2024
No menu items!

विशाल कढ़ी भात भण्डारे के साथ रथयात्रा महोत्सव सम्पन्न

जौनपुर। श्री जगन्नाथ धाम रासमण्डल में रविवार की सुबह विगत रथ यात्रा के दिन से चली आ रही हरि कथा तथा रथयात्रा महोत्सव सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान रोहन सिंह, रोशनी सिंह एवं कृशव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र जी व देवी सुभद्रा का षोडशोपचार पूजन आचार्य डॉ. रजनी कान्त द्विवेदी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात कढ़ी भात मौसमी सब्जियों मालपुआ तथा 56 भोग भगवान को अर्पण करने के पश्चात विशाल कड़ी भात भण्डारे का आरम्भ हुआ, जिसमें भगवान के दर्शन और पूजन की व्यवस्था पंडित निशा कांत द्विवेदी व डॉ. गंगाधर शुक्ला, रथयात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू तथा महामंत्री शिवशंकर साहू, नीरज श्रीवास्तव, संजय गुप्ता सीए, श्याम मोहन अग्रवाल, दिनेश टंडन, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, आशीष यादव, संतोष गुप्ता, दयाशंकर निगम, राजेश गुप्ता, नीलिमा गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, जय कृष्ण साहू, गोपाल कृष्ण हरलालका, राजेश जावा व नगर के गणमान्य लोग कढ़ी भात भण्डारे के विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे रहे।
जिसके अंतर्गत सात हजार से ऊपर लोगों ने विशाल कड़ी भात भण्डारे के प्रसाद का तथा प्रभु के दिव्य त्रिपुरा दर्शन का लाभ प्राप्त किये। प्रातः 11:00 बजे से आरती पूजन के बाद शुरू हुआ भण्डारा देर रात्रि तक चलता रहा। आये हुए सभी लोगों के प्रति जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संतोष गुप्ता तथा मन्दिर के महंत पंडित दिनेश चन्द ने आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular