Sunday, April 28, 2024
No menu items!

रेलवे क्रॉसिंग पर 6 घण्टे तक चला मरम्मत कार्य, ठप रहा आवागमन

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड के महगावां रेलवे स्टेशन के समीप कोठवार रेलवे क्रॉसिंग पर रबर पैड लगाने का कार्य चल रहा था जिस वजह से 5 घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रही। सिद्धीकपुर जमुहाई मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। यात्रियों को भरी दिक्कत उठानी पड़ी।
मालूम हो कि महगावां रेलवे स्टेशन के समीप कोठवार रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर रबर पैड लगाने का कार्य होना था जिसके लिए बुधवार की सुबह 9 से शाम 3 बजे तक के लिए ब्लाकेज ले रखा था। सुबह नौ बजे ट्रैक मेंटेनेंस मशीन ने क्रॉसिंग पर रबर पैड लगाने का कार्य शुरू कर दिया जिस वजह से क्रॉसिंग बंद कर दी गई। करीब 3:45 बजे कार्य पूरा हुआ तब तक क्रासिंग बंद रही। क्रासिंग बंद होने से सिद्धीकपुर-जमुहाई मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। लगभग 3:45 बजे रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य पूरा हुआ जिसके बाद सड़क मार्ग के लिए क्रासिंग खोल दी गई, तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस लिया। कार्य के दौरान ट्रेनें भी धीमी गति से रवाना की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular