Monday, April 29, 2024
No menu items!

निःशुल्क कोचिंग योजना प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

गुलाब चन्द्र यादव
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निःशुल्क कोचिंग योजना की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। बीते 25 सितंबर को आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में 5 सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। बताया जाता है कि इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के आचार्यों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत प्रवेश परीक्षा में शीर्ष सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जिन्हें सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण विषयों जैसे अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान तर्क क्षमता जैसे विषयों की तैयारी कराई जाएगी। इन कक्षाओं का संचालन महाविद्यालय के डॉ. विवेक मिश्र, डॉ. जितेंद्र पाल, डॉ. विवेक प्रजापति, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. शिवपूजन कुरील, डॉ. योगेश साहू, डॉ. अमिताभ कुमार द्वारा किया जाएगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश पाठक ने बताया कि यह योजना महाविद्यालय के साथ क्षेत्र के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक योजना सिद्ध होगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव में सरकारी अथवा गैरसरकारी नौकरियों से वंचित रह जाने युवाओं को बेहतर रोजगार प्राप्त हो सकेगा। प्राचार्य ने बताया कि मड़ियाहूं महाविद्यालय पूरे पूर्वांचल का एकमात्र ऐसा उच्च शिक्षा संस्थान है जहाँ उच्च शिक्षा आयोग द्वारा चयनित आचार्यों द्वारा इस प्रकार की निःशुल्क कोचिंग योजना संचालित की जा रही है। भविष्य में इस योजना से दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular