Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कार्यकर्ता संवाद के संदर्भ में आप कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक

जौनपुर। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें आगामी 4 जुलाई को राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अध्यक्षता में होने वाले कार्यकर्ता संवाद के संदर्भ में समीक्षा हुई। जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि बौद्ध प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा तथा जिला प्रभारी कैलाश पटेल रहे।
काशी प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि 4 जुलाई से आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत जौनपुर से हो रही है जिसकी तैयारी को लेकर यह समीक्षा बैठक बुलाई गई है। बौद्ध प्रांत प्रभारी डॉ ने कहा कि जौनपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में होने वाला कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम हम सभी के लिए गर्व की बात है।
जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि जौनपुर के समस्त पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता 4 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता संवाद की तैयारी पूरे हर्ष के साथ कर रहे हैं। निश्चित रूप से जौनपुर में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने कहा कि पार्टी का कारवां जौनपुर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा ने कहा कि 4 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता संवाद में जनपद में महिलाओं की भागीदारी भी बहुत ही ज्यादा होगी।
बैठक में शत्रुघ्न सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एचएन तिवारी, जिला सह प्रभारी गुलाब सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनीता मिश्रा, सुषमा मिश्रा, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. दिवाकर मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, सुभाष चंद्र, प्रवीण कुमार, सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, संजय पाल, श्याम लाल पटेल, रामजी, मिठाई लाल यादव, बबलू गुप्ता, फूलचंद्र यादव, मौ. मोबीन, राजकुमार सिंह, बिंद, लालमणि, विजय शंकर, राजेन्द्र प्रसाद, राम भुवन गौतम, राकेश चंद्र मौर्य, राम सूरत पटेल, संदीप यादव, मोहन, श्याम आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular