Monday, April 29, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग सदैव रहेगा: अनिल गुप्त

  • रोटरी क्लब ने गोद लिये क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण पोटली

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा संस्था रोटरी इन्टरनेशनल क्लब द्वारा राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी की अपील पर क्लब द्वारा अंगीकृत विकास खण्ड सिकरारा परिसर में मुख्य चिकित्साधिकारी से उपलब्ध क्षय रोगग्रस्त व्यक्तियों की सूची से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के समन्वय से सभी उपस्थित क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को जागरूक करने के साथ चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवाइयों व उचित पोषक आहार नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी गयी।

साथ ही आवश्यक पोषक तत्वों गुड़, चना, सोयाबीन बड़ी, दलिया, मिल्क पाउडर आदि को सम्मिलित करते हुए पोषण पोटली भी वितरित की गयी।जागरुकता व पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के वरिष्ठतम सदस्य पीएचयफ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि आज टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है जिसे चिकित्सक की सलाह पर नियमित इलाज, उचित पोषाहार व साफ-सुथरी जीवन शैली अपनाकर घर में ही परिवार के साथ रहकर ठीक किया जा सकता है।

इस मौके पर अध्यक्ष अनिल गुप्त ने बताया कि क्षय रोग के नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग एवं समन्वय पल्स पोलियो कार्यक्रम की भांति सदैव रहेगा। जब भी हमारा शासन-प्रशासन हमसे सहयोग की उम्मीद करेगा, हम सदैव मानवता की सेवा में तत्पर रहेंगे तथा 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत बनाने में पूरी क्षमता व ऊर्जा से शासन प्रशासन के राष्ट्रीय संकल्प को पूर्ण करने में अहर्निश सहयोग करेंगे।

इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, क्षय रोग नियंत्रण हेतु ब्लॉक समन्वयक सुशील अग्रहरी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। वहीं सचिव सुजीत अग्रहरि ने क्षय रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध कराने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, कर्मियों, खंड विकास अधिकारी एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद दिया। साथ ही आभार व्यक्त करते हुये इस तरह के कार्यक्रम में क्लब द्वारा सदैव सहयोग करने की वचनबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर शैलेश मौर्य, रवि मौर्य, अजीत गौड़, खंड विकास अधिकारी संजीव रत्न श्रीवास्तव, श्वेता शर्मा, अमलेश चौबे, कृष्ण कुमार मिश्र, रजनीश पांडेय, राजकुमार पांडेय, घनश्याम यादव, शशिकांत, भारत राम, जय प्रकाश, गीता देवी, श्यामा देवी, चंद्रमणि, संतोष, संजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular