Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर मार्ग व पार्किंग व्यवस्था तय: यातायात निरीक्षक

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 मई को जनपद आगमन पर आ रहे हैं। इसी को लेकर नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ यातायात विभाग भी सतर्क हो गया है। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर वीआईपी जैसे सांसदगण, विधायकगण, संगठन के पदाधिकारी, ब्लाक प्रमुख इत्यादि के गाड़ियों का निर्धारण किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि जेसीज चौराहे के पास स्थित बड़े ग्राउंड में पार्क की जायेगी। बदलापुर, सिकरारा, मड़ियाहूं तथा बनारस की तरफ से आने वाले सभी बड़े वाहन (बस इत्यादि) वाजिदपुर तिराहा के निकट टीडी कॉलेज के बड़े ग्राउंड में
पार्क किये जायेंगे। श्री शुक्ला नेबताया कि आजमगढ़, शाहगंज, केराकत की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन (बस इत्यादि) शास्त्री पुल से पहले राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के कार्यालय के सामने स्थित बड़े ग्राउंड में पार्क किये जायेंगे। उपरोक्त रोड से आने वाले सभी छोटे वाहन शास्त्री पुल से होते हुये जेसीज चौराहा के पास स्थित प्राइवेट बस अड्डा के बगल में पार्क किये जायेंगे। वाराणसी व मड़ियाहूं की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहन जो कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ता है, की गाड़ियां टीडी कालेज के दक्षिणी गेट से प्रवेश कर गेट से लगे व्यायामशाला ग्राउंड में पार्क किये जायेंगे। साथ ही इस दिशा से आने वाले मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट होते हुए अंदर स्थित हॉकी ग्राउंड में पार्क करेंगे। कार्यक्रम के दिन शास्त्री पुल का आधा भाग सिपाह की ओर से वाजिदपुर की ओर आने के लिए ही प्रयोग किया जाएगा। अर्थात वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी। वाजिदपुर की ओर से आजमगढ़-शाहगंज की ओर जाने वाले छोटे वाहन जेसीज से बायें मुड़कर सद्भावना पुल होते हुए अशोक टॉकीज, किला तिराहा, मानिक चौक होते हुए सिपाह निकलेंगे। जब तक पूर्ण रूप से पुल नहीं बन जाता तब तक पुल में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular