Monday, April 29, 2024
No menu items!

सपाजनों ने प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर डा. पाल ने बताया कि जब से भाजपा सरकार आयी है, प्रदेश में अराजकता का माहौल है। आम लोग दहशत में जिन्दगी जीने पर मजबूर हैं। आज जौनपुर में बढ़ते अपराध व अपराधी मामले जैसे हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं में जनमानस में भय एवं व्याप्त है।

डा. पाल नेकहा कि जिला प्रशासन व शासन में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अपनी नाकामियां को छिपाने के लिए समाज के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, नौजवान को फर्जी एवं मनमानी ढंग से गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में फंसाकर उनके पैतृक सम्पत्ति को पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्क कराया जा रहा है एवं पुलिस द्वारा आम आदमी को संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के लोगों की संपत्ति— मकान, प्रतिष्ठान, स्कूल आदि तक सील किया जा रहा है जिससे आम जनमानस में गुस्सा है जो पुलिस प्रशासन की तानाशाही है। दिन—प्रतिदिन कहीं न कहीं हत्या, हत्या प्रयास, गोली चलना, छिनैती, बलात्कार आदि जैसे जघन्य घटनाएं सामने आती जा रही हैं

जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक पंकज पटेल, राजनाथ यादव, श्रवण जायसवाल, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, विवेक रंजन यादव, अखण्ड यादव, हीरा लाल विश्वकर्मा, मेवा लाल गौतम, राजकुमार बिन्द, भारत यादव, निजामुद्दीन अंसारी, बरसातू सरोज, अनिल दूबे, डा. जंग बहादुर यादव, समर बहादुर यादव एडवोकेट, मुन्ना यादव, राज बहादुर यादव, लकी यादव सहित तमाम सपाजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular