Sunday, April 28, 2024
No menu items!

देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका: डा. आरएस पटेल

  • सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तमाम बच्चों ने किया प्रतिभाग

बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के नोकरा मनापुर गांव में सरदार पटेल जयन्ती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर.एस. पटेल रहे| कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि सहित तमाम लोगों ने सरदार पटेल व डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया|

कार्यक्रम के दौरान आये सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा जो कार्य देश हित में किया गया, उसको हम सभी लोग कभी भुला नहीं सकते। देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की सबसे अहम भूमिका रही है| उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों से अपील करते हुए बच्चों से कहा कि आप लोग भी महापुरुषों को पढ़े और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का कार्य करें, ताकि आने वाले समय में आपके साथ आपके परिवार वह समाज का विकास हो सके|

इस अवसर पर सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल, राष्ट्रीय सचिव सुधीर सिंह पटेल, धीरज शर्मा, डॉ ओमशंकर प्रजापति, हरिशंकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल, ममता पटैल, दीपेन्द्र पटेल, वृजेन्द्र पटेल, बृजेश कुमार, सूबेदार पटेल, पवन पटेल, सुमित पटेल, हरिशचन्द्र, किशन पटेल, अमर सिंह, रविन्द्र गौड़, शेषमणि गौड़, सुरेश पटेल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारे लाल वर्मा एवं संचालन राजकुमार पटेल ने किया|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular