Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर में सरजू प्रसाद संस्थान ने किया कार्यक्रम

बरसठी, जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समापन पखवारा के अन्तर्गत प्रशिक्षण, जागरूकता, नव प्रवेश छात्राओं का कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर और सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित हुआ। नवरात्रि के पावन पर्व पर नये छात्रों को प्रवेश व पुराने छात्रों की विदाई समारोह भी आयोजित हुई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से संबंधित सरकार ने बहुत सी योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं। खास तौर से ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार, कौशल विकास, उद्यमिता विकास, पेंशन, आजीविका मिशन, मिशन शक्ति सुरक्षा संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रशिक्षक सोधई राम यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण ग्रामीण महिला की रोजगार स्वालम्बन एवं आत्मनिर्भरता हेतु संस्था क्षेत्र में पंजादरी कसीदाकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजाइन वर्कशॉप और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन कर रोजगार व स्वरोजगार कौशल विकास उद्यमिता विकास आजीविका एवं रोजगार से जोड़ा जा रहा है। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद प्रमोद प्रजापति, होरी लाल यादव, जवाहर लाल यादव, ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, एआरपी सन्त लाल, राजेश गिरी, विनोद यादव, कंचन, नीलम, शालिनी, नीलम सिंह, संदीप सिंह, मनोज राय, त्रिभुवन राम, राम सजीवन यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक सुभाष सरोज ने कहा कि विद्यालय का चयन कायाकल्प के अंतर्गत हुआ है जो क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन संजय उपाध्याय ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular