Monday, April 29, 2024
No menu items!

मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करके एनपीएस में शिक्षकों के काटे गये धनराशि के विभिन्न फण्ड में निवेशित धनराशि का विवरण मांगा। संगठन ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि प्रदेश के कई जनपदों में उनकी काटी गयी राशि को मनमाने ढंग से बिना किसी सहमति प्राप्त किया। प्राइवेट फण्ड मैनेजर से मिलीभगत करके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा निजी निजी फण्ड मैनेजर को दिया रहा है। यह घोर वित्तीय अपराध एवं एक तरह का घोटाला है।

संगठन इस तरह की हरकतों को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। इस चेतावनी का ज्ञापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव मिश्रा तथा वित्त एवं लेखाधिकारी जलज नयन ने प्राप्त किया। यह आश्वासन दिया कि 13 तारीख तक संगठन को पत्र देकर समस्त विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने किया। धरने में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, जय प्रकाश सिंह, राजेश यादव, सुजीत चौरसिया, जयकिशन यादव, विजय यादव, चंद्र प्रकाश दुबे, अवधेश सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, सुनील पांडेय सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular