Sunday, April 28, 2024
No menu items!

साइबर एवं महिला अपराध पर गोष्ठी आयोजित

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नगर के सेन्ट थॉमस इण्टर कालेज में साइबर अपराध और महिला अपराध की रोकथाम के लिए गोष्ठी का आयोजन कर पुलिस ने अध्यापकों एवं छात्रों को जागरूक किया। उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय ने गोष्ठी में छात्र, छात्राओं और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आनलाइन ठगी की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं जिसका मुख्य कारण है कि लोग थोड़े से प्रलोभन में बिना जाने समझे अपनी गोपनीय जानकारी साझा कर देते हैं। इसी का फायदा उठाकर अपराधी आपके बैंक खाते को खाली कर देते हैं। किसी को भी फोन पर अपनी पर्सनल जानकारी अथवा पासवर्ड कभी न दें। यदि भूलवश साझा कर दी गई और साइबर अपराधियों द्वारा आपका आर्थिक नुकसान किया तो उसे तत्काल साइबर क्राइम की वेबसाइट, टोल फ्री नंबर या स्थानीय थाने पर पहुंचकर जानकारी दें। महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर उपनिरीक्षक ने कहा कि किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है और न ही शोहदों और मनबढ़ प्रवृत्ति के लोगों से लड़ने की जरूरत है। किसी के साथ इस प्रकार की कोई घटना हो रही है तो समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस के विभिन्न नंबरों पर सूचना दें। आपकी सूचना पर पुलिस तत्काल कारवाई के लिए मौके पर पहुंचेगी। गोष्ठी में प्रधानाचार्य एंटोनी सामी, अनिल सिंह, पुलिस प्रशासन के नीरज शर्मा, गोलू प्रसाद, शुभम त्यागी, राजन कुमार, रिंका मौर्या, वंदना आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular