Sunday, April 28, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 पर सेमिनार आयोजित

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ| प्राचार्य राकेश सिंह सहित मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खण्ड के शिक्षकों ने प्रतिभाग किये जिसमें सभी प्रतिभागियों ने NEP 2020 पर अपना विचार प्रस्तुत किये| मुख्य अतिथि प्रो० अजय दुबे (विभागाध्यक्ष टी०डी० कॉलेज जौनपुर) कहा कि नई शिक्षा नीति हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें व्यावसायिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है|
मुख्य वक्ता प्रो० धीरेन्द पटेल (विभागाध्यक्ष हिंदी), डॉ० संजय यादव (असि०प्रो० प्राचीन इतिहास), डॉ० कर्मचन्द (असि०प्रो० राजनीति विज्ञानं), डॉ० चन्द्र प्रकाश शाही (असि० प्रो० अग्रेजी), उदयभान कुशवाहा (BEO बक्शा) ने NEP 2020 के विभिन प्रकरणों पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए| सभी को प्राचार्य ने शाल, मोमेंटो, बुकें एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्राचार्य ने बताया कि वैश्विक अर्थ व्यवस्था में भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बहुत ही प्रासंगिक है| इस शिक्षा नीति में बच्चों के रूचि के अनुसार शिक्षा देने की बात की गयी है|वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० रविन्द्र नाथ ने अपने विचार प्रस्तुत किए| एस०आर०जी० डॉ० अखिलेश सिंह, अजय मौर्य एवं डॉ० कमलेश यादव ने विचार प्रस्तुत किए| कार्यक्रम प्रभारी डॉ० सोनू भारती, सह प्रभारी अखिलेश मौर्य, डॉ० शैलेश कुमार, वरुण यादव, मंजूलता यादव, नीरजमणि तिवारी, मिथिलेश कुमार, डॉ० अश्वनी पांडेय, विनय कुमार, उदय नारायण यादव, नवीन सिंह, अमित कुमार, राजकुमार, मनोज सिंह, डॉ० चंद्रशेखर, हुमाना के सदस्य, लिपिक वर्ग का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षु श्रद्धा दूबे व विधि उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular