Sunday, April 28, 2024
No menu items!

होल्ड एकाउण्ट को शाहगंज पुलिस ने कराया अनहोल्ड

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। गुजरात से हुये होल्ड/फ्रीज एकाउन्ट को शाहगंज पुलिस ने अनहोल्ड करा दिया। बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी के मार्गदर्शन में आवेदिका सीमा पत्नी विजय कुमार निवासिनी अलीगंज थाना शाहगंज का एकाउन्ट पिछले एक साल से होल्ड/फ्रिज हो गया था। आवेदिका बैंक जाकर पता कि तो ज्ञात हुआ कि गुजरात किसी व्यक्ति द्वारा आवेदिका का एकाउन्ट आनलाइन फ्राड में इस्तेमाल किया गया था जिससे आवेदिका पिछले एक साल से परेशान चल रही थी। जौनपुर प्रेस नोट के माध्यम से थाना शाहगंज पुलिस से सम्पर्क किया तो थाना शाहगंज में तैनात पुलिस टीम ने आवेदिका के एकाउन्ट से फ्राड हुये पैसे की जांच कर उस फ्राड हुये पैसों को रिटर्न् कराकर आवेदिका के एकाउन्ट में होल्ट 65000 रुपये को अनहोल्ड/अनफ्रीज कराया जिसे आवेदिका ने अपने परिवार के इलाज में खर्च की। वहीं शाहगंज पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त की। साइबर हेल्प डेस्क पर सीसीटीएनएस नीरज शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का आनलाइन फ्राड हुआ है तो 24 घण्टे अंदर कम्पलेन दर्ज कराने की कोशिश करें। अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये हैं तो आनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साइबर कम्पलेन के फ्राड होने के सम्बन्ध में थाना शाहगंज से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
पैसा वापस कराने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी के अलावा, निरीक्षक अपराध जय प्रकाश यादव, एस.आई. जियाउद्दीन, म.का. रिंका मौर्या एवं कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज शर्मा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular