Monday, April 29, 2024
No menu items!

कन्या पूजन व हवन के साथ शारदीय नवरात्रि का हुआ समापन

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन भोर में 4 बजे में पुजारी शिव कुमार पंडा व चंद्रदेव पंडा ने मन्दिर का कपाट खोला। कपाट खुलने के पश्चात माता जी के 9वें स्वरूप में सिद्धिदात्री का आरती पूजन-अर्चन हुआ। आरती, हवन व पूजन के पश्चात माता रानी के जयकारे से सारा वातावरण मनमोहक एवं भक्तिमय हो गया। भक्तजन की लंबी कतारें माता रानी के दर्शन—पूजन को लग गयींं। कतार में खड़े होकर भक्तजन बारी—बारी से दर्शन—पूजन करते नजर आये। 9 दिन की व्रती महिलाओं ने घरों व मंदिरों में श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन करके कन्या भोज का आयोजन किया।

श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से नव कन्या हवन, पूजन-अर्चन कर नवरात्र व्रत का समापन किया। इस दौरान देवी मंदिर में मां शीतला के जयकारे देर रात तक गूंजते रहे। नवरात्र के अंतिम दिन होने से देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। वहीं मंदिर परिसर क्षेत्र में स्थित कालभैरव एवं काली माता मन्दिर के अलावा जगह-जगह स्थापित पूजा पंडालों में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घरों व मंदिरों में कन्याओं को भोजन कराया गया। देर शाम तक मन्दिर क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों में महा आरती का आयोजन होता रहा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं पीएसी बल चप्पे—चप्पे पर तैनात रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular