Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शारदीय नवरात्र का हुआ समापन, विसर्जन के लिये धूमधाम से ले जायी गयी दुर्गा प्रतिमाएं

  • दुर्गा पूजा महासमिति के नियन्त्रण कक्ष पर जुटी तमाम हस्तियां
  • प्रभु श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया तो निकाली गयी विजय यात्रा

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा शारदीय नवरात्र महोत्सव तथा श्री दुर्गा पूजा सोमवार को शाम हवन—पूजन एवं कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के अथक प्रयास से विसर्जन कुण्ड में जल भराया गया जिससे प्रतिमाओं के विसर्जन में सहूलियत मिली। इस पर्व के समापन के उपरान्त मंगलवार को प्रातः ही विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जन हेतु ले जाने के लिए भव्य शोभायात्राएं निकल गईं जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उकनी स्थित विसर्जन स्थल पर ले जायी गई।

यहां बने श्री दुर्गा पूजा महासमिति के नियन्त्रण कक्ष पर उपस्थित महासमिति के पदाधिकारी सहित नगर व क्षेत्र के सम्भ्रान्तजनों ने पूजन पंडालों के अध्यक्ष और पदाधिकारी को मां शीतला का चित्र एवं मां की चुनरी प्रदान करके सम्मानित किया। तत्पश्चात पूजा समितियों ने मां दुर्गा की आरती उतारी जिसके बाद विधि विधान से मूर्तियों का विसर्जन कराया गया।

इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता, महामन्त्री दीपक शुक्ला, कोषाध्यक्ष इन्द्रमणि चौरसिया, भरत मिलाप मेला समिति के अध्यक्ष राजीव केसरी, जितेन्द्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अनिल गोलन, गणेश दल के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, शंकर दल के अध्यक्ष ओंकार नाथ गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जायसवाल, प्रधानपति शैलेश सिंह, पंचायत सचिव मृत्युन्जय कुमार समेत बड़ी संख्या में सम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।

प्रशासन की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, नायब तहसीलदार सूरज कुमार, राजस्व निरीक्षक श्रीराम, सतहरिया चौकी प्रभारी सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके पहले सुबह 9 बजे उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि एवं महामन्त्री दीपक शुक्ला ने संयुक्त रूप से विसर्जन घाट पर माँ दुर्गा का पूजन कर एवं नारियल तोड़कर विधिवत विसर्जन कार्य का शुभारम्भ किया।
इसी क्रम में नगर के गुड़ाई मोहल्ले की 126 वर्ष पुरानी रामलीला का रावण पुतला दहन दशहरा नई बाजार के बहोरिकपुर में स्थित श्री मनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर प्रांगण में बने रणभूमि में सम्पन्न हुआ। सायंकाल की गोधूलि बेला में जैसे ही प्रभु श्री रामचन्द्र ने रावण के पुतले में धनुष से बाण चलाया तो उसमें अग्नि प्रज्वलित हो उठी और रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा।

रावण जलता देख उत्साही बच्चे व उपस्थित जनों द्वारा किए गए प्रभु श्रीराम के जयघोष से सारा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया। इसके पश्चात श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने प्रभु श्रीराम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण एवं श्री हनुमान की पूजन अर्चन कर आरती उतारी। इसके बाद श्री रामादल माता जानकी को साथ लेकर अपने रामलीला स्थल श्री लक्ष्मण बाग मन्दिर पहुंचा जहां पहले से ही उपस्थित मुहल्ले एवं नगर के सम्भ्रान्त लोंगों ने रामदल की अगुवाई करते हुए पत्रों तथा रामादल में सम्मिलित समस्त जनों के मध्य मिष्ठान वितरित कर एक—दूसरे को इस महान विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी पशुपतिनाथ गुप्ता, व्यापारी नेता राजीव गुप्ता, देवी प्रसाद गुप्त, लक्ष्मण दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के अध्यक्ष आकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रामादल समूचे नगर में भ्रमण करने के बाद पुनः श्री रामलीला स्थल पर पहुँचकर समाप्त हुआ। नगर भ्रमण के दौरान रामादल का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर उत्सव मनाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular