Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शौर्य जागरण यात्रा का जौनपुर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा देशव्यापी “शौर्य जागरण यात्रा” निकाली जा रही है। इसी क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 4 प्रांतों से चलकर यह यात्रा शाम 7 बजे जौनपुर के रामदयालगंज पहुंची जहां विहिप एवं बद के सैकड़ों कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया। रथ पर सवार यह यात्रा नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर, जेसीज चौराहा होते हुए टीडी कालेज के पास तिलक पैलेस पहुंचकर सभा के रूप में बदल गई जहां प्रांत से यात्रा का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल काशी प्रान्त संयोजक प्रान्त सत्य प्रताप सिंह ने भारत के वीर शिरोमणि महान सपूतों के गाथाओं का वर्णन किया। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई परंतु अपने घुटने नहीं टेके। उसी प्रकार क्षत्रपति शिवाजी, महारानी लक्ष्मीबाई आदि अनेकानेक वीर क्रांतिकारी बलिदानी लोगों ने इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम लिखवाया लेकिन आज का हिंदू समाज उन्हें भूल रहा है।

इसके कारण बजरंग दल को उन वीर क्रांतिकारी सपूतों के याद में यह शौर्य यात्रा निकलनी पड़ी। ऐसे में राष्ट्र रक्षा व निर्माण के महायज्ञ में हम अपनी आहुति समर्पित करें। इसी क्रम में प्रांत मंत्री कृष्ण गोपाल ने बताया कि आज हमें पुनः संगठित होकर क्रांतिकारी वीरों के समान ही अखण्ड भारत के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा। हमें महाराज सुहेलदेव, स्वामी विवेकानन्द, वीर बड़ा वैरागी, वीर सावरकर जैसे सैकड़ों स्वावलम्बी भारत भू नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

साथ चल रहे अन्य गणमान्य सन्तों— स्वामी ध्यानानन्द जी महाराज, भोलादास जी महाराज, आनन्द प्रकाश, मुकेश जी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। तदोपरांत रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह 9 बजे यात्रा विहिप जिलाध्यक्ष विमल सिंह के पथ नेतृत्व में तिलक पैलेस से निकलकर ओलन्दगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा, अटाला चौराहा होते हुये केरारवीर मंदिर पर दर्शन करके केराकत होते हुए गाजीपुर के लिए प्रस्थान कर गयी। बताया गया कि यह यात्रा 10 अक्टूबर को दिन में 1 बजे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में “विशाल शौर्य सभा” के साथ समापन करेगी। यात्रा में विभागध्यक्ष उदयराज सिंह, मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संयोजक आशुतोष सिंह, प्रांत गो रक्षा बजरंग दल विजय सिंह, प्रांत संयोजिका सुभांगी सिंह, जिला मंत्री आशीष मिश्रा, जिला सह संयोजक आनन्द उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष साधू तिवारी, जय नारायण दुबे, कृणानन्द उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, संगठन मंत्री विकास जी, मनीष सेठ, अमरनाथ पाण्डेय, विष्णु ठठेरा, सुभम सिंह, अविरल सिंह, ईशु सिंह, हरेराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular