Monday, April 29, 2024
No menu items!

श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट ने गोपी घाट पर की अच्छी व्यवस्था

  • नदी में बैरिकेटिंग व नाव संचालन के साथ दूध-चाय का किया वितरण

जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ‘श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट’ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के शाही पुल से सटे गोपी घाट पर व्रती महिलाओं सहित उनके साथ आने वालों के लिये अच्छी व्यवस्था दी गयी।

देखा गया कि संगठन द्वारा जहां नदी में बैरिकेटिंग की गयी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्वयं कार्यकर्ता नाव पर सवार होकर नदी में भ्रमण कर रहे थे। इतना ही नहीं, शाम में अंधेरे होने की वजह से प्रकाश एवं एक-दूसरे से बात पहुंचाने के उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक यंत्र की भी व्यवस्था की गयी। इस मौके पर मौजूद आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि इसके अलावा शिविर लगाकर नि:शुल्क दूध व चाय का वितरण भी किया जाता है।

श्री चौधरी ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक परिधान में परिचय पत्र के साथ पूरे मेले का भ्रमण करते हैं जो आकर्षण का केन्द्र है। संस्थापक मण्डल के सदस्य सूर्य नारायण पण्डा, रितेश जायसवाल, सूरज निषाद, राजकृष्ण साहू, रविन्द्र निषाद, धीरज निषाद, अखिलेश विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, विकास निषाद की देख-रेख में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक मण्डल के सदस्य श्रवण जायसवाल, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, रामजी जायसवाल, डा. कमलेश, पवन जायसवाल, दिलीप जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

इसी तरह उपाध्यक्ष अजय साहनी, कोषाध्यक्ष सूरज निषाद, महामंत्री चन्दन निषाद, महासचिव डा. मुकेश श्रीवास्तव, सचिव अखिलेश निषाद, संगठन मंत्री प्रदीप तिवारी, व्यवस्था मंत्री आर्यन निषाद, प्रचार मंत्री सुनील गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर संजय निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, मुन्ना निषाद, सोनू निषाद, रामू निषाद, रवि कुमार, उमेश यादव, सोनू गुप्ता, सुरेश सोनकर सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मेले का संचालन रितेश जायसवाल ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular