Monday, April 29, 2024
No menu items!

ज्ञाना प्ले स्कूल में मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित ज्ञाना इण्टरनेशनल प्ले स्कूल में जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया गया। नन्हे—मुन्ने बच्चों द्वारा राधा, कृष्णा और विष्णु भगवान का वेश धारण करके बेहद मनमोहक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें आयु अग्रवंशी और सार्थक गुप्त संयुक्त रूप से प्रथम एवं कुश साहू द्वितीय स्थान पर रहे। कृष्ण रूप में सार्थक गुप्ता प्रथम, आयु अग्रवंशी द्वितीय व श्रेयांश अग्रहरी और आरुष सोनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

राधा वेश में वेदिका जायसवाल प्रथम, गौरी केसरवानी द्वितीय व इशिका जायसवाल तृतीय स्थान पर रही। आविक जायसवाल, प्रयास जायसवाल, ध्रुविन जायसवाल, कुश साहू, वैभव, यश, अरस्तू, अमायरा, हितेश, अन्वी, शौर्य, दिविषा, प्राप्ति, रत्निका, जाह्नवी, ईशानवी, अहाना, शिवाक्षी, सोना, प्रीशा, माहेश्वरी आदि बच्चों ने राधा–कृष्ण के रूप में बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी। उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं। इस अवसर पर निदेशक दिवाकर मिश्र, प्रधानाचार्य डा अनामिका मिश्रा, सिमरन अग्रहरि, प्रतिमा जायसवाल, रागिनी यादव, ज्योति सोनी, मंजू, अजय आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular