Sunday, April 28, 2024
No menu items!

श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग अस्पताल परिवार ने बांटा सैकड़ों कम्बल

  • सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाधिकारी मनीष वर्मा सहित तमाम अतिथियों की रही उपस्थिति

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय के संचालक डा. हरीनाथ यादव द्वारा स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भोइला शाहपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी के साथ जिलाधिकारी मनीष वर्मा के साथ भी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक अधिकारी रहे। डॉ हरिनाथ यादव द्वारा मुख्य अतिथियों द्वारा कुल 250 लोगों को कम्बल दिया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने पुरातन छात्रा होने के नाते अपने पढ़ाई के दौरान अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि सिकरारा ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान है। जिलाधिकारी ने कहा कि बडा सपना देखें और उसे पूरा करने का प्रयास करें। कोई भी कार्य आसान नहीं होता है। उसे आसान बनाना पड़ता है। बच्चों में असीम क्षमता है। बस उसे जगाने की आवश्यकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने सभी अभिभावकों से अपील किया कि खाते में भेजे गए पैसे से बच्चों को जूता-मोजा, स्वेटर खरीदना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा अस्मिता सेन, अमित सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारायण यादव के अलावा आनन्द कुमार, डॉ सुशील यादव, राधेश्याम यादव, जंग बहादुर यादव, अनित सिंह, संतोष तिवारी, राजीव सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, सुरेश यादव, शैलेंद्र यादव, सीमा उपाध्याय, राजू सिंह, उमानाथ यादव, मृत्युंजय सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजपति यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. हरिनाथ यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular