Monday, April 29, 2024
No menu items!

श्री श्याम चरित मानस पाठ का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद कचहरी स्थित अर्जुन भवन में श्री श्याम चरित मानस पाठ, राधा कृष्ण कीर्तन और महाप्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर योग, यज्ञ, नशा मुक्ति, आयुर्वेद और धार्मिक अनुष्ठान करवाने वाले विद्वानों को सम्मानित किया गया। श्री श्याम चरित मानस के लेखक स्व. माधवदास के पुत्र पवन, गुरु माधवदास के शिष्य लल्लन निषाद सुल्तानपुर से चलकर आये। अमित यादव, डॉ. ध्रुवराज सहित अन्य लोगों ने अंगवस्त्रम व श्री श्याम चरित मानस पाठ की पुस्तक देकर सम्मानित किया। धार्मिक अनुष्ठान का समस्त कार्यक्रम आचार्य राजबहादुर, योग गुरु डॉ. ध्रुवराज और हरिदास वैद्य द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ सपा नेता अमित यादव ने कहा कि श्री श्याम चरित मानस पाठ व राधा कृष्ण कीर्तन का आयोजन समाज के सभी लोगों को करवाना चाहिये।

इसके द्वारा ही कलियुग में कष्ट, डर और संशय से मुक्ति मिल सकती है। डॉ. ध्रुवराज ने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण के कर्म योग ही देश व राष्ट्र का निर्माण हो सकता है इसलिए सभी लोगों को श्री श्याम कथा का आयोजन करना चाहिये। इस अवसर पर रामजस मिश्रा, अशोक पाण्डेय, मो. अरशद खान, डॉ. सुमन यादव, केके यादव, जिया लाल, दिनेश, रमाशंकर, सुबाष, परमेन्दर, डॉ. अतुल प्रकाश, लक्ष्मीकांत, बजरंग, डॉ. अतुल कुमार, राम अचल, धीरेन्द्र, विजय बहादुर यादव, मनोज, राम प्रकाश, अमर बहादुर, विनेश, बच्चन पाठक, रामजीत, डॉ. परमेन्द्र कुमार, रामराज, समरजीत, रामप्रसाद, अशोक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular