Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिला चिकित्सालय के एक घोटाले के मामले में पुलिस हिरासत में एसएलटी

इशरत हुसैन
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय से कोतवाली पुलिस ने अस्पताल के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बुधवार दिन के लगभग 12 बजे पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिक एसएलटी अली अहमद को हिरासत में लिया गया। इस संबंध में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सायन दास ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ब्लड बैग 40 पीस गायब हो गये थे। इसकी जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी ने जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को दिया गया था। इस मामले में एक कमेटी भी गठित कर जांच की गई थी। दूसरी तरफ जिला चिकित्सालय के चिकित्सक और कर्मियों में इस बात की चर्चा है कि जब विभागीय जांच चल रही है तब ऐसे में पुलिस कार्रवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।

वैसे भी पुलिस हिरासत में लिये गये व्यक्ति कुछ माह में पेंशन पर चले जाने वाला था। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके राय से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी जानकारी से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल अभी भी कोतवाली पुलिस चुप्पी साधे हुए है। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि इस मामले में औषधि निरीक्षक द्वारा कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस को पत्र लिखा गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर जिला अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दूसरी तरफ चर्चा है कि ब्लड बैंक में कार्यरत एक फ़ार्मासिस्ट द्वारा हिरासत में लिए गए अली अहमद से बार बार इस बात का दबाव दिया जा रहा था कि आप रिटायर्ड होने वाले हैं। चार्ज हमें दे दीजिए। अली अहमद ने कहा कि चार्ज देना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का काम है। वही इस बात का निर्णय करेंगे कि चार्ज किसे दिया जायेगा?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular