Monday, April 29, 2024
No menu items!

समाजसेवी ने लावारिस पड़े वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल

बिपिन सैनी
जौनपुर। जहां लोग पूजा पाठ और खरीदारी में व्यस्त रहते हैं, वहीं एक ऐसा व्यक्ति जो हर समय लावारिस, दिव्यांग, असहाय, लाचार, भूखे वृद्ध, महिलाओं, पुरुषों आदि की मदद करने में लगा रहता है। आज हम बात कर रहे जनपद के समाजसेवी राजेश की जो पेशे से शिक्षा शिक्षक हैं। शिक्षा देना उनका कर्तव्य है लेकिन उससे भी ऊपर उठकर वह राह चलते लाचार, असहाय, दुर्घटनाग्रस्त, वृद्ध, भूखे महिलाओं एवं पुरुषों की मदद करना उनका शौक बन गया है।

आज भ्रमण के दौरान एक ऐसा वृद्ध मिला जो लावारिस असहाय हालत में काली कुत्ती रोड पर जहां बहुत कीचड़ था एवं लोग पेशाब कर हैं, पड़ा था। समाजसेवी ने वृद्ध को उठाया, किनारे बैठाया और उसके कपड़े बदला जो गंदगी से भीगने की वजह से खराब हो गया था। इसके बाद हाथ—मुंह धुलाते हुये चाय एवं बिस्किट खिलाया। तत्पश्चात एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल लेकर उनका उपचार करवाया। इस विशेष मानव सेवा में अजय श्रीवास्तव, सुधांशु और रोहन गुप्ता का विशेष सहयोग मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular