Monday, April 29, 2024
No menu items!

कौशल विकास पाठ्यक्रम में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में शुक्रवार को कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। कौशल विकास मिशन व एनसीवीइटी से आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को विविध पहलुओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को कौशल विकास के माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर किस प्रकार से प्रदान हो तथा उनके व्यवहारिक जीवन को कैसे सुगम बनाया जाय, इसकी जानकारी प्रशिक्षकों के माध्यम से दी गई। संयोजक प्रो. एसके वर्मा ने बताया कि कौशल विकास पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति का एक विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण पहलू है जिसमें बच्चों को स्नातक स्तर तक जॉब ओरिएंटेड बनाना है, क्योंकि पुरानी शिक्षा प्रणाली में यह व्यवस्थाएं ना होने के कारण छात्र ग्रेजुएट होने के बाद भी उन्हें रोजगार के अवसर नहीं प्रदान हो पाते थे, इसमें छात्र छात्राओं को स्नातक स्तर तक चार स्किल डेवलपमेंट विशेष रूप से सिखाए जाएंगे जिसकी दक्षता के प्रमाण पत्र भी छात्रों को दिए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्यवन समिति के संयोजक आर.एन. ओझा ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम सरकार का एक अभूतपूर्व कार्यक्रम है जो मेक इन इंडिया जैसे सपनों को साकार करेगा, कौशल विकास पाठ्यक्रम के सदस्य एवं नई शिक्षा नीति 2020 समिति के सदस्य प्रो. ज्ञानेंद्रधर दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular