Monday, April 29, 2024
No menu items!

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पद्म पुरस्कार से खेल विभाग करेगा सम्मानित

अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। जनपद के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व ओलम्पिक, विश्व चैम्पियनशिप, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगितायें, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उपलब्धियां अर्जित की हों तथा खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया हों, पद्म पुरस्कारों के लिये आवेदन कर सकते हैं।

पद्म पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र के साथ फोटो व वीडियो ई-मेल पर 15 सितंबर तक अवश्य भेज दें। उक्त एक प्रति जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में 15 सितम्बर से पूर्व उपलब्ध करा दें। खेल के अतिरिक्त कृषि, बागवानी, गन्ना उत्पादन आदि क्षेत्र में उच्च स्तर के प्रदर्शन प्रभाव के साथ महत्वपूर्ण योगदान, क्षेत्र/राज्य में शिक्षा/पारम्परिक शिक्षा, कौशलीकरण, कल्याण, स्वास्थ्य, स्वदेशी प्रणाली से समाज में व्यापक प्रभाव, एमएसएमई, खादी, कपड़ा, पारम्परिक शिल्प, कला आदि के मध्य युवाओं को लाभकारी योजनाओं की ओर आकर्षित करने तथा जरूरतमन्द कमजोर व्यक्तियों को सभ्य जीवन जीने में सहायता प्रदान करने वालों को भी पद्म पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जायेगा। इस क्षेत्र में भी विशेष योगदान देने वाले नागरिक अपना आवेदन ई-मेल पर कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए भारत सरकार एवं उ.प्र. सरकार के सांस्कृतिक विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह जानकरी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular