Monday, April 29, 2024
No menu items!

सपाजनों ने बैठक कर ‘डीएम-एसपी आवास घेरो, न्याय पाओ’ सप्ताह पर की चर्चा

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने मासिक बैठक की अध्ययता करते हुए कहा कि जिला प्रशासन कानूनी मामले में फेल है। आये दिन जिस तरह जौनपुर में हत्याएं हो रही हैं, उसको लेकर सपा चुपचाप नहीं बैठेगी। कार्यकर्ता तैयार रहें एवं जल्द ही जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नेताओं से वार्ता करने के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आवास घेरो न्याय पाओ सप्ताह चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं। सभी निजात पाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी ने भाजपा द्वारा अनैतिक तरिके आरक्षण को प्रस्तुत किया गया था जिससे पिछड़ों का हक मारा जा रहा है। अनेक तथ्य को पेश किया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगा दिया।
इस अवसर पर प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, दीपचंद राम, पूनम मौर्या, राजेश यादव, राजकुमार बिन्द, अनवारुल गुड्डू, गप्पू मौर्या, जंग बहादुर यादव, शाजिद अलीम, इरशाद मंसूरी, निजामुद्दीन अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी, मनोज मौर्या, आंनद मिश्रा, विजय सिंह बागी, मेवा लाल गौतम, श्याम नरायन बिन्द, संजीव साहू, आलोक यादव, धर्मेंद्र सोनकर, विक्की यादव, सोनी यादव, रज्जू आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular