Monday, April 29, 2024
No menu items!

राज्यस्तरीय रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

  • गोरखपुर ने फैजाबाद को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
  • आयोजन समिति ने विजेता को 70 हजार एवं उपविजेता को दिया 30 हजार
  • मुख्य, विशिष्ट सहित अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों को दिया विशाल ट्राफी

जौनपुर। नगर के सिपाह में स्थित बाइसो ग्राउण्ड पर आयोजित राज्यस्तरीय रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का बीती रात समापन हो गया। यह प्रतियोगिता एआईपीएल—2023 के नाम रहा जिसमें गोरखपुर ने फैजाबाद को हराकर प्रतियोगिता की ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मल्हनी विधायक लकी यादव द्वारा उद्घाटित प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें प्रतिभाग रहीं। लगभग 20 दिन तक चले प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीती रात गोरखपुर एवं फैजाबाद के बीच हुआ।
इसके पहले मुख्य अतिथि मनोज सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही फीता काटकर फाइनल मैच का शुभारम्भ किया जिसके बाद गोरखपुर ने टास जीत करके पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। फैजाबाद की टीम के सभी खिलाड़ी एक—एक करके आउट होते हुये पवेलियन चले गये। कारण यह हुआ कि फैजाबाद की टीम निर्धारित 10 ओवर में आल आउट होते हुये मात्र 35 रन ही बना सकी। जवाब में खेलने उतरी गोरखपुर की टीम 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत लक्ष्य हासिल कर लिया।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि जीत और हार एक सिक्के दो पहलू होते हैं, इसलिये जहां जीत से हौंसला बुलन्द होता है, वहीं हार से प्रेरणा मिलती है। इसी क्रम में विशिष्ट ओम प्रकाश गुप्ता जिलाध्यक्ष जायसवाल समाज एवं कार्यरत पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि हारने वाली टीम को जीतने वाली टीम से प्रेरणा लेनी चाहिये जो उसके भविष्य में काम आता है। इसके अलावा उपस्थित अन्य वक्ताओं ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इसके बाद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के अलावा अतिथि श्रवण जायसवाल जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, दिनेश यादव फौजी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय यादव महासंघ, समाजसेवी अब्दुल रब खान, फिरोज अहमद, मो. इमदाद ने विजेता टीम गोरखपुर को विशाल ट्राफी के साथ 70 हजार रूपये का चेक दिया। साथ ही उपविजेता टीम को ट्राफी के अलावा 30 हजार रूपये का चेक दिया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल के साथ तमाम उपहार दिया गया। इसी क्रम में मैन आफ द मैच का खिताब गोरखपुर टीम के शहबाज को दिया गया। साथ ही मैन आफ द सीरिज जौनपुर एलेवन टीम के रकीब मिर्जा को दिया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रेयाज अहमद एवं उपाध्यक्ष जीशान खान ने संयुक्त रूप से मुख्य सहित अन्य अतिथियों को माल्यार्पण करके हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया। मैच की अम्पायरिंग नदीम हैदर, वसीम रजा, मो. तुफेल, मीसम, कैश बाबा ने किया। इस अवसर पर फैज अहमद फिरोज, शहजादे खान, अयाज अहमद, सैफ अहमद फिरोज, इमदाद खान, सेराज अहमद, रमेश जायसवाल, इरफान आजमी, वली हैदर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. तालिब सिद्दीकी ने किया। अन्त में अध्यक्ष रेयाज अहमद व उपाध्यक्ष जीशान खान ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular