Monday, April 29, 2024
No menu items!

विशेष लोक अदालत को लेकर हुई बैठक में बनी रणनीति

जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं कार्यपालक अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन में 25 मार्च को प्रस्तावित विशेष लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर के अधिकतम वादों के निस्तारण के संबंध में अधिवक्तागण से विचार-विमर्श हेतु प्री-ट्रायल बैठक पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर भुदेव गौतम की अध्यक्षता एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी सचिव पूर्णकालिक जिला प्राधिकरण प्रशांत कुमार के संयोजन में न्यायालय/कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में बैठक हुई।
बैठक में विचार-विमर्श करते हुए पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण भुदेव गौतम ने मोटर दुर्घटना दावा के अधिवक्ताओं को विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित वादों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगामी विशेष लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराये जाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि समझौता पत्र मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में प्रस्तुत कर वादों का निस्तारण कराया जा सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अधिकरण से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उनके द्वारा नियमानुसार पूर्ण सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी/सचिव पूर्णकालिक जिला प्राधिकरण प्रशांत कुमार ने उपस्थित समस्त अधिवक्तागण से अपील किया कि अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराकर लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उपस्थित अधिवक्ता गण द्वारा अधिकतम वादों के निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर लोक अदालत हेतु गठित एम0ए0सी0टी0 पीठ के सदस्य अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular