Monday, April 29, 2024
No menu items!

विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों का धरना—प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी

  • चेतावनी: अगर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे

अजय पाण्डेय
जौनपुर। विद्युत विभाग में संविदाकर्मियोंका धरना—प्रदर्शन सोमवार को 5वें दिन भी जारी रहा। विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों के शोषण का मामला तूल पकड़ते ही जा रहा है परंतु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बताते चले कि संविदा कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन के 5वें दिन भी विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की राहत मिलते नजर नहीं आ रहा है। सूत्रों की मानें तो उच्चस्थ अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

अधीक्षण अभियंता द्वारा लगातार अधिशासी अभियन्ता एवं अवर अभियंता पर दबाव बनाकर उनसे लिखित पत्र संविदा कर्मी के विरुद्ध मांगा जा रहा है। कैसे, कहां और किसके आदेश पर काम और उपस्थिति दर्ज कराया गया? अधिकारी द्वारा राजस्व की कितनी क्षति पहुंचाई जाती है। इसकी जांच नहीं, बल्कि जिसने अपनी जान जोखिम में डालकर विभाग जनता का काम किया, आज वही गुनहगार बनाया जा रहा है जबकि इसका कारण और कुछ नहीं, बस यह कर्मी अपनी तनख्वाह मांगने जो गलती कर रहे हैं। इस अवसर पर सन्तराम यादव, नरायण दास मौर्या, गो० जमाल, कुन्दन, प्रदीप कुमार, सतीश सिंह, आशुतोष दूबे, कुंवर सिंह सहित तमाम निविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular