Monday, April 29, 2024
No menu items!

दीक्षांत समारोह में मेडल पाकर चहके विद्यार्थी

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इन मेधावियों के माता-पिता व अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मां सरस्वती की वंदना तथा स्वागत गीत के साथ प्रारंभ हुआ। उसके पश्चात बच्चों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नवदुर्गा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन अपनी तरफ आकर्षित किया। साथ ही बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सभी अभिभावकों का मन अपनी तरफ खींच लिया।
विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक गणवेश पहनकर मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। नर्सरी कक्षा से 11 तक के कक्षाओं के सभी मेधावियों को मेडल शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इनके माता-पिता ब अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके गेस्ट ऑफ ऑनर अशोक कुमार (प्रधानाचार्य नोडल संकुल सब्रहाद), मुख्य अतिथि विद्यालय के फाउंडर व चेयरमैन डा. ज्ञानचंद्र चित्रवंशी, विद्यालय की डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी रही। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय की मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार व संचालन कोऑर्डिनेटर अमित मिश्रा एवं शिक्षिका जोहरा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा समस्त कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश पाठक ने सबके प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular