Monday, April 29, 2024
No menu items!

उप समिति की सदस्यों ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की महिला एवं बाल विकास समिति की उप समिति के सदस्यों द्वारा भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण के क्रम में कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्र उद्योग विकास संस्थान प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित छात्राओं से प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत रूप से पूछा गया। इस दौरान कानपुर की विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि कौशल विकास के तहत फैशन डिज़ाइनर की जो ट्रेनिंग आपको यहां दी जा रही है, उसको मेहनत से सीखना है। बहुत ही कंपीटिशन का समय है। आपको स्वयं को इस सेक्टर में स्थापित करना है और अपने घर और जनपद के मान बढ़ाना है। फर्रूखाबाद की विधायक डॉ सुरभि ने कहा कि आपको यहां ट्रेनर जो भी ट्रेनिंग दे रहे हैं, नई तकनीकों के बारे में बता रहे हैं, इसका प्रयोग करके आपको अपने पैरों पर खड़े होना है, न कि घर बैठना है। इस अवसर पर समिति के सदस्य हमीरपुर विधायक मनोज कुमार, आगरा विधायक बाबू लाल, सहारनपुर की एमएलसी वंदना वर्मा, शाहजहांपुर विधायक सलोनी, बुलंदशहर विधायक ने प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित छात्राओं तथा ट्रेनर्स से ट्रेनिंग के बारे पूछताछ किया। इस दौरान जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राजीव सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रशिक्षण प्रदाता, संस्था के पदाधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular