Sunday, April 28, 2024
No menu items!

संस्कार भारती की कार्यशाला में निखारी जा रहीं प्रतिभाएं

अजय पाण्डेय
जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर द्वारा नगर के बी.आर.पी. इंटर कॉलेज में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कथक व चित्रकला कार्यशाला का तृतीय दिवस आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। इस कार्यशाला का उद्घाटन विगत 23 मई को डॉ शैली निगम व संस्था के प्रांतीय महामंत्री सुजीत जी व संरक्षक रविन्द्र नाथ द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

यह कार्यशाला शिविर में 23 मई से 10 जून तक कथक, चित्रकला व रंगोली प्रशिक्षण का आयोजन होगा और समापन समारोह 11 जून को होगा। नगर क्षेत्र के समस्त अभिवावकों से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों को इस कार्यशाला में अवश्य भेजें। यह कार्यशाला संस्कार भारती और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सँयुक्त आयोजन में हो रही है।

कार्यशाला में कथक नृत्य के लिए कथक गुरु श्रीमती रोमा जी छत्तीसगढ़ से व चित्रकला के लिए कला गुरु नवीन विश्वकर्मा जी अपने पूरे मनोयोग से बच्चों को अपनी अपनी कला की शिक्षा दे रहें हैं। बच्चों को मध्यावकाश के समय अल्पाहार व एनर्जी ड्रिंक व पानी की व्यवस्था संस्था ने अपनी तरफ से की हुई है।

कार्यशाला को सुचारू रूप से गति प्रदान करने में संस्था के प्रांतीय महामंत्री सुजीत कुमार, संरक्षक रविन्द्र जी, संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास, मंत्री अमित जी, कोषाध्यक्ष राजकमल, मनीष अस्थाना, डॉ बालकृष्ण, अरुण केसरी, मधुलिका अस्थाना ,उपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव, विष्णु गुप्त, मिडिया प्रमुख विष्णु कुमार अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular