Monday, April 29, 2024
No menu items!

गृह भ्रमण करके उपस्थिति सुधारें शिक्षक: बीएसए

  • संकल्प सप्ताह में बीआरसी पर विविध प्रतियोगिता आयोजित

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। जनपद के दो विकास खंड आकांक्षी जनपद में है जिसमें मछलीशहर को सभी मानकों में सुधार करके आकांक्षी विकास खंड से बाहर करे। शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन, निपुण लक्ष्य, दीक्षा एप का नियमित प्रयोग करते हुए बच्चो को निपुण बनाए। बच्चों के अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु प्रिंटरिच सामग्री को कक्षा कक्ष में लगाए। उक्त बाते बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने बीआरसी पर आयोजित निबंध, पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता के बाद बच्चों और शिक्षकों के बीच शनिवार को कहा।
इस दौरान जनपद के आकांक्षी जनपद प्रभारी सीएम फेलो नेहा गौतम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चो में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। नियमित आयोजन से अधिगम स्तर में सुधार होता है। कार्यक्रम में नेहा ने सकल्प सप्ताह के सात दिवस में शनिवार को 5वें दिन के थीम पर आधारित इस कार्यक्रम की सराहना किया। इस दौरान बीएसए का स्वागत संघ की तरफ से रोहित यादव, लाल साहब यादव, आनद सिंह, वीरेंद्र यादव, लाल मोहम्मद, मद्रिका मौर्य, रविंद्र सिंह ने सम्मानित किया। स्वागत भाषण बीईओ बसंत शुक्ला नेकिया। कार्यकम का संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया। अन्त में डा. संतोष तिवारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

  • प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले बच्चे सम्मानित

आकांक्षी विकास खंड में संकल्प सप्ताह के अंतर्गत स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल एवं खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने मेडल एवं प्रमाण पत्र और उपहार सामग्री देकर सम्मानित किया। डिजिटल साक्षरता, दीक्षा एप, कंप्यूटर शिक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई जिसमें आदित्य कुमार श्रीनेतगंज प्रथम, सेजल दाउदपुर द्वितीय एवं तृतीय स्थल आदित्य कुमार रामपुर खुर्द ने प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में नंदिनी प्रजापति, कंपोजिट स्कूल रामगढ़ मुस्कान, कंपोजिट दाउदपुर, माया पटेल कंपोजिट क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। वाद—विवाद प्रतियोगिता में रुद्र तिवारी कंपोजिट विद्यालय रामपुर चौथार को प्रथम, दीपांशी मौर्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय एवं गणेश कनौजिया कंपोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द को तृतीय स्थान मिला। इसी के साथ अदिति मौर्य और रिया गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक के रूप में एआरपी शिवाकांत तिवारी, डॉ संतोष तिवारी, अमला प्रसाद यादव रहे। इस अवसर पर अरविंद मिश्रा, राहुल यादव, लाल साहब यादव, वीरेंद्र यादव, नित्यानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

  • 52 शिक्षकों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

बीआरसी कार्यक्रम में विकास खंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बावन शिक्षको को सम्मानित किया गया। उक्त शिक्षकों को बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षको कों ऊर्जावान रहकर कार्य करने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल, संतोष तिवारी अमला प्रसाद, शिवाकांत तिवारी, लाल साहब यादव, वीरेंद्र यादव, राहुल यादव, अरविंद मिश्रा, लाल मोहम्मद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular