Monday, April 29, 2024
No menu items!

लखनऊ से आयी टीम ने निर्माणाधीन पानी टंकियों की गुणवत्ता जांची

मछलीशहर, जौनपुर। राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ से आई टीम ने स्थानीय तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन 3 टंकियों की गुणवत्ता की मौके पर जांच की और ईंट, बालू और सीमेंट का सैंपल अपने साथ लेकर गई है।मालूम हो कि क्षेत्रीय भाजपा सांसद बीपी सरोज से आम नागरिकों ने निर्माणाधीन पानी की टंकियों को लेकर उसकी गुणवत्ता के बारे में शिकायत की थी जिसे सांसद ने गंभीरता से लेते हुए लखनऊ से टीम बुलवाकर जांच करवायी। जल जीवन मिशन की टीम ने सबसे पहले तहसील क्षेत्र के तद्दीपुर में गुणवत्ता परखी जहां पर अभी काम की शुरुआत हुई है, इसलिए टीम वहां पर सिर्फ चेतावनी देकर अमारा गांव की तरफ बढ़ गई जहां 3 करोड़ 14 लाख रुपया पूरे प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत किया गया है। टीम ने सबसे पहले बाउंड्रीवॉल की 5 ईंटों को उड़खवाकर सैपल अपने साथ ले गयी। साथ ही बालू का सैंपल मौके पर चेक किया और संदिग्ध पाए जाने पर उसका भी सैंपल अपने साथ ले गई। मौके पर टीम ने पाया कि दो तरह की ईंटें प्रयोग हो रहे थी। कुछ अच्छी थी और कुछ दोयम दर्जे की थी। इसके पश्चात टीम तिलोरा गांव पहुंची जहां 4 करोड़ 60 लाख की लागत से पानी की टंकी का निर्माण और भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का टेंडर स्वीकृत हुआ है। टीम ने पानी की टंकी का कार्य और बोरिंग का कार्य दोनों को देखा और यहां से भी टीम सीमेंट और बालू का सैंपल लेकर अपने साथ गई। जांच टीम का नेतृत्व लखनऊ से आए वरिष्ठ तकनीकी परामर्श विश्व दीपक और आरके हरदा और सहायक अभियंता शशांक मिश्रा कर रहे थे। सांसद के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि रमेश सरोज, विनोद सरोज, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा मंडल, अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने साथ रहकर टीम को निरीक्षण कराने में पूरा सहयोग दिया। साथ ही कहा कि सांसद जी चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में जो भी कार्य हो, वह गुणवत्तापरक हो। लखनऊ से कई गाड़ियों के साथ आए अधिकारियों की टीम की जांच से ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आशा व्यक्ति की कि अब कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular