Monday, April 29, 2024
No menu items!

बदलापुर, महराजगंज व एसओजी की टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तमंचा, कारतूस मोटरसाइकिल व नगदी बरामद
महराजगंज/बदलापुर, जौनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बदलापुर व महाराजगंज थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों क अनुसार सूचना मिली कि शातिर वांछित लुटेरे जिन्होंने महराजगंज व बदलापुर में कई छिनैती की है, किसी बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक में है। इसी पर सक्रिय पुलिस टीम घनश्यामपुर अंडरपास के पास पहुंचकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगी कि तभी तेज रफ्तार से एक बाइक बदलापुर से घनश्यामपुर की तरफ आती दिखायी दी। रोकने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया जिसमें थानाध्यक्ष महराजगंज बाल—बाल बच गये। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली एक बदमाश के पैर में लग गयी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने घायल सहित दूसरे को दौड़ाकर पकड लिया जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर लाया गया जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में रजनीश उर्फ रीशु खरवार पुत्र गजराज खरवार निवासी करनपुर थाना सिगरामऊ (घायल) एवं संग्राम सिंह पुत्र देवी प्रसाद सिंह निवासी ढेमा थाना बदलापुर हैं जबकि फरार बदमाश प्रिंस यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी तियरा थाना बदलापुर है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष पाण्डेय मय टीम, थानाध्यक्ष महाराजगंज शैलेन्द्र पाण्डेय मय टीम, प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक मनोज सिंह मय टीम एवं प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक रामजनम यादव मय टीम शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular