Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जिलाधिकारी से मिले कुल्हनामऊ गांव के काश्तकार

डीएम ने शीघ्र ही समस्या के समाधान की बात कही
जौनपुर। सिकरारा विकास खण्ड के कास्तकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को चकबंदी से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने कहा कि क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू हो गई है जबकि चकबंदी आयुक्त के निर्देशों के अनुसार उक्त गांव को चकबंदी से पृथक कर देना चाहिये। इसके बावजूद चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारी निहित स्वार्थों को लेकर गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू कर दिये हैं। ऐसी प्रक्रिया को देखते हुये उक्त गांव के कास्तकारों ने रोष प्रकट करते हुए अन्तत: जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिस पर उन्होंने शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की बात कही। लोगों ने कहा कि कुल्हनामऊ गांव में दलबंदी, विकसित और मास्टर प्लान के अन्तर्गत आ गया है। वहां की बेशकीमती जमीन और मुंहमांगी रकम के लिये चकबंदी के जिम्मेदार लोग जुटे हैं। इसी के तहत नगर पालिका परिषद ने 12 एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर लिया है। जिलाधिकारी से मिलन ज्ञापन देने वालों देवेन्द्र कुमार, अशोक यादव, मटरू यादव, बलवन्त सिंह सहित तमाम काश्तकार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular