Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मांगों को लेकर विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने तहसील में किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के बाद पांच सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार सूरज कुमार को सौंपा है।
भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइए की प्रांतीय एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित क्षेत्र की रसोइयों ने हाथों में माग पत्र लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। उनकी 5 सूत्रीय मांगों में स्कूल में अध्ययनरत उनके बच्चे की शिक्षा पूरी होने पर उन्हें काम से हटाया न जाय, बल्कि नवीनीकरण किया जाय। उन्हें शिक्षामित्र और अनुदेशक की भांति प्रतिमाह की दस तारीख को खाते में मानदेय दिया जाय। उनके मानदेय में समय समय पर बढ़ोतरी की जाय। उन्हें आवश्यकता होने पर अवकाश दिया जाय। छुट्टी लेने पर वेतन नहीं काटा जाए।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष शिवशंकर उपाध्याय, जिलाध्यक्ष मंजू देवी, ब्लाक अध्यक्ष बिंदु देवी के अलावा सरिता, सरजू, दुर्गावती, माधुरी, सोनी, गीता, इंद्रावती समेत तमाम रसोइयों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular