Monday, April 29, 2024
No menu items!

फिल्म ‘मिशन मांझी’ का हुआ शुभारम्भ

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के एक होटल में वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म मिशन मांझी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जगदीश राय ने कहा कि विपुल सत्यजीत राय द्वारा अपनी माटी व देश की बात को फिल्मों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य सराहनीय है।
कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। हमें उम्मीद है कि मिशन मांझी फिल्म समाज में साकारात्मक संदेश देने का कार्य करेगी। डायरेक्टर मनोज भाटिया ने कहा कि यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत थीम पर बन रही है।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात फिल्म के प्रोड्यूसर व कार्यक्रम आयोजक विपुल सत्यजीत ने मुख्य अतिथि जगदीश राय, कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी विद्या सागर सोनकर, पूर्व नपा अध्यक्ष दिनेश टण्डन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल, सुग्रीव राय, ऋषिकांत राय, संत प्रसाद राय, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह बथुआवर, शिक्षक नेता राकेश सिंह, रमेश सिंह, प्रधानाचार्य विनोद राय, जंग बहादुर सिंह, डायरेक्टर मनोज भाटिया, अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती, जितेन्द्र यादव, अभिनेत्री मोनिका शर्मा, अनीता राज को बुकें, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अवकाशप्राप्त प्राचार्य डा. देवरुप तिवारी, डा. मनोज वत्स, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, मनोज राय, सपा नेता रत्नाकर चौबे, बसपा नेता सलीम खान, आनन्द राय एडवोकेट, सुरेश अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, पीयूष राय, राकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख व आभार प्रोड्यूसर सत्यजीत राय ने ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular