Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिस जीव की हृदय गति जितनी कम, उम्र उतनी अधिक होती है: डा. हरेन्द्रदेव

नि:शुल्क मेसमेकर की जांच शिविर में सैकड़ों लोग हुये लाभान्वित
जौनपुर। नि:शुल्क पेसमेकर की जाँच शिविर नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित कृष्णा हार्ट केयर एवं इनफर्टिलिटी और टॉमा सेंटर पर लगी जहां 125 पेसमेकर लगे रोगियों का परीक्षण किया गया। शिविर में जौनपुर के अलावा भदोही, आज़मगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर, मिर्ज़ापुर के मरीज़ों में ट्रांसप्लांट हुए कंपनी बीयोट्रोंनिक्स और बोस्टन के लगे डुवेल चेम्बर, सिंगल चेंबर, आईसीडी और सीआरटी पेसमेकर की नि:शुल्क जांच की गयी। इस मौके पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि बड़े शहरों में इस जांच के लिए लगभग २००० रूपये तक खर्च आ जाता है। वर्तमान में पूरे जनपद में लगभग २ हज़ार लोगों का दिल पेसमेकर द्वारा नियंत्रित है। कृष्णा हार्ट केयर ने पिछले 14 वर्षों में लगभग 225 तरह—तरह के पेसमेकर लगाये हैं। इसी क्रम में डा. हरेंद्र देव सिंह कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि प्रकृति ने जीवों में उनकी उम्र का निर्धारण उनकी हृदय गति पर निर्धारित की है। जिस प्राकृतिक जीव की हृदय गति जितनी कम होती है, उसकी उम्र उतनी अधिक होती है। जिस जीव के हृदय की गति अधिक होती है, उनकी उम्र कम हुआ करती है। हम मानवों में जिन लोगों की हृदय गति 60 प्रति मिनट होती है, उनकी उम्र 80 प्रति मिनट की गति से चलने वाले लोगों से लगभग 10 साल अधिक होती है। हृदय की गति अक्सर 60 से 100 के बीच में सामान्य मानी जाती है लेकिन यदि हृदय गति 60 के इर्द-गिर्द है तो उसका स्वास्थ्य 80 प्रति मिनट वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य से 15 से 20 गुना बेहतर रहता है। उन्होंने बताया कि आश्चर्य होगा कि एक व्हेल मछली जिसके हृदय गति 20 होती है, की उम्र लगभग 80 साल होती है। एक हाथी जिसकी हृदय गति 30 होती है, की उम्र 70 साल होती है और एक हैमस्टर जो बहुत छोटी चिड़िया है, के हृदय गति 450 प्रति मिनट होती है, उसकी उम्र 3 साल की होती है। शिविर में ट्रॉमा और रिप्लेसमेंट सर्जन इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ अरविंद सिंह, डॉ मधु शारदा, डॉ कासिब, टेक्निकल स्टाफ चंद्र प्रकाश, मुमताज, अजय श्रीवास्तव, पवन सिंह, डॉ प्रदीप मौर्या, संजीव कुमार, नवीन मौर्य, मैनेजर गगनेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा हार्ट केयर के पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना योगदान दिया। अन्त में कृष्णा हार्ट केयर की डायरेक्टर सुमन सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular