Monday, April 29, 2024
No menu items!

हल्की नोक—झोंक के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ नगर निकाय चुनाव

129 अध्यक्ष एवं 1249 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बाक्स में कैद
जौनपुर। जनपद की 3 नगर पालिका एवं 9 नगर पंचायतों के अध्यक्ष सहित उपरोक्त के सभी वार्डों के सभासद पद के लिये गुरूवार को चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। कहीं—कहीं तीखी नोक—झोंक के साथ एकाध जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की सूचनाएं मिलीं लेकिन दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
बता दें कि इस चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिये दलीय सहित कुल 129 प्रत्याशी एवं सभासद पद हेतु 1249 प्रत्याशी मैदान में रहे। इन सभी के भाग्य बैलेट बाक्स में कैद हो गया जिसका फैसला आगामी 13 मई को होगा। वैसे तो सभी पालिकाओं व पंचायतों में कुल 4 लाख 38 हजार 837 मतदाता रहे लेकिन लगभग 55 प्रतिशत ही लोगों ने मतदान किया। जिले के सभी 208 वार्डों के लिये कुल 488 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जिनके लिये 542 पोलिंग पार्टियां बनायी गयीं लेकिन 488 को भेजकर शेष को रिजर्व रखा गया।
देखा गया कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के 39 वार्डों के लिये 243, शाहगंज नगर पालिका के 25 वार्डों के लिये 28, मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के 25 वार्डों के लिये 32, जफराबाद नगर पंचायत के 10 वार्डों के लिये 10, कजगांव नगर पंचायत के 12 वार्डों के लिये 12, गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिये 23, खेतासराय नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिये 23, मछलीशहर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिये 30, मड़ियाहूं नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिये 30, रामनगर नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिये 22, केराकत नगर पंचायत के 11 वार्डों के लिये 16 और बदलापुर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिये 19 मतदान स्थल बनाये गये।
चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में जहां प्रेक्षक मनोज सिंह अपर आयुक्त वाराणसी एवं अखिलेश चौरसिया पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी रेंज के अलावा जिलाधिकारी अनुज झा, पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा पूरे जिले का भ्रमण करते नजर आये, वहीं जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता और जिले के सभी तहसीलों एवं पंचायतों में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी चक्रमण करते देखे गये।
चुनाव प्रेक्षक मनोज सिंह ने बालिका उत्तर माध्यमिक रुहट्टा, जूनियर हाईस्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल मुंगराबादशाहपुर सहित बदलापुर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदान कार्यों का जायजा लिया तो पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश चौरसिया ने पब्लिक इण्टर कालेज केराकत सहित अन्य कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा एवं पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने जनक कुमारी इंटरमीडिएट कॉलेज, तारा कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज, शिया कॉलेज, राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय मतापुर, शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय कलीचाबाद, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज खेतासराय, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल खेतासराय के अलावा शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।
सुरक्षा की दृष्टि से जहां पुलिस जवानों की व्यवस्था काफी चाक—चौबन्द रही, वहीं सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों को 19 जोन एवं 40 सेक्टर में बांट करके 39 आरओ एवं 4 एआरओ की तैनाती गयी थी। साथ ही 23 प्रभारी अधिकारी एवं 45 सहायक प्रभारी अधिकारी बनाये गये थे। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 55 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव सम्पन्न हो गया था।

——इनसेट——
विकलांग व वृद्ध मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पहुंच किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में एक तरफ जहां पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ देखने के साथ ही वृद्ध व विकलांग मतदाता भी अपने मत का प्रयोग किये। गौरतलब है कि नरहन वार्ड संख्या 7 की निवासी चंद्रकला देवी 97 वर्ष स्कूटी से अपने पोते के साथ तहसील परिसर में बने पोलिंग बूथ पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं विकलांग मंगला देवी व कमालुद्दीन ट्राई साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंच अपने मताधिकारी का प्रयोग किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular