Sunday, April 28, 2024
No menu items!

गलत सोहबत से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला आनन्द हुआ ढेर

केराकत, जौनपुर। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आनंद सागर यादव की जान केवल गलत सोहबत के कारण चली गई। पुलिस रिकार्ड में आनन्द के खिलाफ हत्या के प्रयास और डकैती सहित दो मुकदमें दर्ज हैं। पहला मुकदमा केराकत थाना तथा दूसरा मुकदमा एक हफ्ते पहले मध्य प्रदेश के सतना में दर्ज हुआ है। हालांकि परिजनों का कहना है कि वह निरपराध था।
मालूम हो कि आनंद 5 भाइयों में चौथे नंबर का था और अविवाहित था। पिता सूबेदार यादव बाल्टा से दूध बिक्री का काम करते हैं। बड़े भाई बीरेंद्र बस ड्राइवर एवं धर्मेंद्र बस पर कंडक्टर हैं। अन्य भाई श्याम सागर पिता के काम में हाथ बटाते हैं जबकि शिवसागर अभी पढ़ाई कर रहा है। आनंद के खिलाफ पहली बार पिछले साल पचवर और परमानंदपुर के दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में आईपीसी की धारा 307 के तहत केराकत थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद उसकी संगत बम्मावन गांव के सुबास यादव के साथ हो गई। उसके बाद वह अपराध के सागर में डूबता चला गया। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बैंक के कैश वैन लूट मामले में यह भी शामिल था। खबर लिखे जाने आनंद सागर का शव घर नहीं पहुंचा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular