Sunday, April 28, 2024
No menu items!

स्वच्छता का संकल्प ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि: कुलपति

  • “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम में किया गया श्रमदान

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने माल्यार्पण कर “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटे का श्रमदान अभियान की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाई। मुक्तांगन परिसर में कुलपति सहित प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने एक घंटे का श्रमदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि स्वच्छता का संकल्प ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर व्यक्ति को यह आदत बनानी चाहिये। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है। हमें यह समझना चाहिये कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सबके स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। हमें खुद को घर, अपने आस—पास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान, पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ. राज बहादुर यादव, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. आचार्य विक्रम देव, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. पूजा सक्सेना, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, उप कुलसचिव अमृत लाल, सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, डॉ. विनय कुमार, धीरज श्रीवास्तव, सर्वेश यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular