Monday, April 29, 2024
No menu items!

बारात से घर लौट रहे युवकों को पुलिस ने उठाया, पैसे लेकर छोड़ा

रातभर पुलिस ने किया अपराधियों जैसा व्यवहार

पंकज भूषण मिश्र
जौनपुर। मंगलवार की देर रात बारात से घर लौट रहे तीन युवकों को केराकत पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रात भर थाने में बैठाये रखा और अपराधियों की तरह व्यवहार किया। सुबह पैसे लेकर छोड़ दिया, जिसकी चर्चा जोरों पर है।

आरोप है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के रामदेवपुर गांव में बारात से सम्मिलित होकर ऋषभ, रिंकू, सनी कुमार वापस अपने गांव हुरहुरी आ रहे थे। रास्ते में सिहौली चौराहे के पास बाइक पंचर हो गई जिससे तीनों युवक पैदल चलने लगे। तभी पीछे से आ रही पुलिस ने तीनों युवकों से पूछा कहा से आ रहे हो, युवकों ने बताया बारात गये थे वापस घर जा रहे है, लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी और सभी को हिरासत में लेकर थाने पर ले जाकर बैठा दिया।

आरोप है कि थाने के मुंशी राकेश पाल ने रात भर युवकों से अपराधियों जैसा सलूक किया और सुबह पैसा लेकर छोड़ दिया। पीड़ित युवकों ने बताया कि मुंशी द्वारा गाली दी गई और पैसे की मांग की गई जिस पर मजबूरन हम लोगों को दो हजार रुपये देना पड़ा तब जाकर मुंशी ने छोड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular