Monday, April 29, 2024
No menu items!

कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में शिक्षक ने बिखेरा जलवा

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। ज्योत्सना सामाजिक संस्था शाहगंज द्वारा आयोजित 26वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में क्षेत्र के सवायन गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक राहुल राज मिश्र अपने काव्य पाठ से जलवा बिखेर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर वाहवाही की। श्री मिश्र जहां अपने बेहतरीन शिक्षण कौशल को लेकर जाने जाते हैं, वहीं श्रृंगार रस की रचना और काव्य पाठ से भी समाज में अपनी एक अलग छाप बनाए हुए हैं।
इसी कड़ी में ज्योत्सना के अध्यक्ष डा. एसएल गुप्ता और मन्त्री राजेश सिंह ने श्री मिश्र को भी संस्था के 26वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में आमंत्रित किया गया। श्री मिश्र ने जहां अपने आइए! आइए! पास तो आइए! दिल की सरगम के गीतों को सुन जाइए नामक काव्य पाठ से सभी के दिलों को जीत लिया।
वहीं आईडियन की मांग पर स्वरचित मुक्तक “जो निकल ही गया मेरे लबों से नाम तेरा, तो कल ये पोखरा वाले खबर बनाएंगे”, से सम्मेलन में अपना जलवा बिखेर दिया जिसे सुनकर लोगों ने जमकर वाहवाही की। इस दौरान पशु चिकित्सक डा. आलोक सिंह पालीवाल, डा. राजकुमार मिश्र, भूतपूर्व प्रबन्धक नरसिंह पालीवाल, राज नारायण दूबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular