Monday, April 29, 2024
No menu items!

आगामी लोकसभा चुनाव देश के लिये बड़ा परिवर्तनकारी होगा: इं. कुशवाहा

जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा जौनपुर में समाजवादी छात्रसभा के संगठन विस्तार हेतु आये जिस पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल के नेतृत्व में उपस्थित नौजवान साथियों ने श्री कुशवाहा का स्वागत किया। इस दौरान सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के लिए बड़ा परिवर्तनकारी होगा जिसमें नौजवानों की बड़ी भूमिका होगी। केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, डॉ0 राम मनोहर लोहिया, नेता जी के सिद्धांतों और उनके बताए रास्ते पर चलेगा लेकिन अगर पीछे रह गए तो भाजपा संविधान बदलकर न जाने किस रास्ते पर ले जाएगी?
अध्यक्षता करते हुए डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि आज हर समाज और दल के लोग जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। सभी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो। जिस जाति की जो आबादी हो, उसके हिसाब से हक मिले। आज पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक खास कर मुस्लिम भाई, नौकरी, रोजगार या संस्थानों में हर जगह पीछे हैं।
इस अवसर पर राजन यादव, राकेश मौर्या, राजदेव यादव, हीरा लाल विश्वकर्मा, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, इरशाद मंशूरी, अनवारुल हक, लाल मोहम्मद राइनी, भानु प्रताप मौर्या, रजनीश मिश्रा, दिलीप प्रजापति, नितिन सैफई, अनुपमा पटेल, अजमत अली, कमालुद्दीन अंसारी, ऋषि यादव, रमन यादव, रामबचन यादव, जितेंद्र मौर्या, धर्मेंद्र सोनकर, सोनी यादव, अन्नपूर्णा, तारा त्रिपाठी, डा. जग बहादुर यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र टाइगर ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular