Sunday, April 28, 2024
No menu items!

लाखों की चोरी का अब जल्द हो सकता है खुलासा!

ढाई वर्ष पहले हुई थी चोरी, पुलिस खोजने में रही विफल
चोरी के सामान के साथ खुद पकड़ा मालिक
विवेक सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हूँसेपुर बाजार से लगभग ढाई वर्ष पूर्व हुई लगभग 7 लाख रुपये के समान की चोरी की घटना का खुलासा जल्द होने की सम्भावना है। कुछ सामान भी बरामद हो चुका है। मुख्य आरोपित की तलाश है।
मालूम हो कि क्षेत्र के नत्थनपुर गांव निवासी अवधेश राजभर पुत्र रामपत राजभर की उक्त बाजार में डीजे की दुकान थी। दुकान में 6 डीजे मशीन, मिक्सर मशीन, इन्वर्टर बैटरी आदि समान था। 21 दिसम्बर 2020 की रात को चोरों ने दुकान में घुसकर सारा सामान उठा ले गए थे। सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये थी। उस समय पुलिस ने काफी खोजबीन किया। सीसी टीवी फुटेज में एक बाइक से सामान लाद कर चोरों को लादकर जाते हुए देखा गया। पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
अवधेश राजभर को एक डीजे वाले ने व्हाट्सएप करके एक पुरानी डीजे मशीन खरीदने को कहा। जब वह व्हाट्सप पर मशीन भेजा तब अवधेश को झटका लगा, क्योंकि अवधेश ने अपनी मशीन में कम्पनी द्वारा लगाए गए दो पँखों की जगह 4 पंखे सेट किये थे जिससे मशीन हिट न हो। वह मशीन पहचान गया। वह तत्काल अपने उक्त परिचित के साथ चोलापुर थाना क्षेत्र के बहुआ गांव में पहुंच गया। वहां मशीन को पूरी तरह से पहचानने के बाद 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने तकाल उक्त मशीन को कब्जे में ले लिया। उसके बाद अवधेश को जलालपुर थाने पर जाकर वहां की पुलिस को साथ लाने को कहा। अवधेश जलालपुर पहुंचकर एक बोलेरो से सिपाहियों के साथ उक्त गांव में गया। वहां से मशीन किसने किससे खरीदा। इसकी जानकारी करते हुए पुलिस जलालपुर क्षेत्र के कादीपुर गांव तक पहुंच गई है। अब तक दो मशीन बरामद हुई है। अवधेश के मुताबिक कादीपुर गांव का निवासी युवक मुम्बई चला गया है। वहीं एसआई सदन प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पूरी घटना का खुलासा जल्द होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular