Monday, April 29, 2024
No menu items!

निर्माण कार्य को रोकने को लेकर प्रधान व प्रधानाध्यापक में हुई झड़प

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरैयां के प्राथमिक विद्यालय पहेतियां में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य कराने को लेकर ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक में जमकर झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के सरैयां गांव के प्राथमिक विद्यालय पहेतियां में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शुरू होना था। शनिवार को सुबह दस बजे ग्राम प्रधान सरैयां कैलाश नाथ प्राथमिक विद्यालय परिसर में निर्माण कराने के लिए प्रधानाध्यापक जीत बहादुर सिंह को जानकारी देने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे जिस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीत बहादुर सिंह ने निर्माण कार्य कराने से मना कर दिया। इसी दौरान ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक में जमकर झड़प होने लगी। आस-पास के लोगों ने दोनों लोगों को शांत कराया।

ग्राम प्रधान सरैयां कैलाश नाथ ने पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र बनने के लिए बजट आया है। जिसका निर्माण कराने के लिए अधिकारियों का लगातार आदेश आ रहा। इस निर्माण कार्य को प्रधानाध्यापक द्वारा रोका जा रहा है। जिसकी सूचना बीडीओ धर्मापुर व सचिव को दे दिया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर बीडीओ धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अपने स्तर से इस मामले को दिखवाता हूँ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular