Monday, April 29, 2024
No menu items!

पुलिस—बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी, बाल—बाल बचे थानेदार, एक बदमाश घायल

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। बीती रात में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां दागी गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी की घटना में थानाध्यक्ष मछलीशहर की जान बच गई जबकि पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया तथा दो अरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। घायल बदमाश और फरार हुए आरोपियों ने बीते 15 नवम्बर को मछलीशहर इलाके में एक सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट किया था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तमन्चा कारतूस, लूट की नकदी, ज्वेलरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार एसपी डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मछलीशहर, पंवारा व मुंगराबादशाहपुर मय हमराह द्वारा सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग अचानक एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति खाखोपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस बल को देखकर तेज रफ्तार से मुड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस बल अपने वाहनों से उनका पीछा किया।

बदमाश तेजी से चलाते हुए पूराफगुई नहर पुलिया से उतरकर नहर की दाहिने पटरी वाली पिच रोड जो निकामुद्दीनपुर की तरफ जाती है, पर मुड़कर भागने लगे कि पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर किये। पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु बार—बार कहने पर भी बदमाशों द्वारा चेतावनी अनसुनी करते रहे। पुनः पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिये जो थानाध्यक्ष मछलीशहर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर बायें सीने की तरफ लगा।

आत्मरक्षार्थ में थानाध्यक्ष मछलीशहर एवं मुगराबादशाहपुर तथा पवारा ने अपनी सर्विस पिस्टल से एक-एक राउण्ड फायर किया। कुछ देर बाद बदमाशों की तरफ से फायर आना बन्द हुआ। इस पर हिकमत अमली अख्तियार करते हुए आगे बढ़े तो देखा गया कि एक बदमाश कराह रहा है तथा जिसके बायें पैर में गोली लगी है। शेष दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।

घायल अभियुक्त सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान ग्राम मरगुपूर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा 15 नवम्बर को सर्राफा व्यापारी अशोक सोनी को गोली मारकर लूटी गये पैसों में से 8750 रू0 व एक चेन पीली धातु, एक जोड़ी कंगन पीली धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, एक जोड़ी मीना सफेद धातु, एक जोड़ी टप्स सफेद धातु बरामद हुई तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरंग काला लाल बिना नम्बर के बरामद हुई थाना मुंगराबादशाहपुर पर धारा 392/411 IPC से सम्बन्धित 1100 रू0 बरामद हुआ।

अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तारी की गयी तथा जीवनरक्षार्थ इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मछलीशहर भिजवाया गया जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उक्त घटना के आधार पर मछलीशहर पर अन्तर्गत धारा 307, 411, 467 IPC व 3/25 शस्त्र अधिनियम में अभियुक्तगण सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान ग्राम मरगुपूर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ आदि 3 का अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। मुकदमे में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular